National Herald Case | नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल पर चार्जशीट, रायपुर में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

National Herald Case | Charge sheet against Sonia and Rahul in National Herald case, strong protest by Congress in Raipur
रायपुर, 16 अप्रैल 2025। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर की गई चार्जशीट ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में गर्माहट बढ़ा दी है। इस चार्जशीट में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सुमन दुबे और सैम पित्रोदा के नाम शामिल हैं। इसके विरोध में रायपुर के राजीव गांधी चौक स्थित ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
कांग्रेस का तीखा हमला
प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया और ईडी के खिलाफ नारेबाजी की।
भूपेश बघेल ने कहा, “यह लोकतंत्र पर हमला है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को परेशान कर मोदी सरकार विपक्ष को खत्म करना चाहती है।”
टीएस सिंहदेव ने भी कहा, “जनता सब देख रही है। यह मामला झूठा और दुर्भावनापूर्ण है। कांग्रेस सड़कों पर लड़ाई लड़ेगी।”
जानिए क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?
यह मामला 2012 में BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर नेशनल हेराल्ड अखबार की संपत्तियों को धोखाधड़ी से हड़पने का आरोप लगाया था।
स्वामी के अनुसार
कांग्रेस नेताओं ने ‘यंग इंडियन लिमिटेड’ नाम की कंपनी बनाकर ‘एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड’ (AJL) का अवैध अधिग्रहण किया।
AJL ही नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन करती थी।
आरोप था कि 2000 करोड़ रुपए की संपत्ति सिर्फ 50 लाख में हासिल की गई।
जून 2014 में कोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित सभी आरोपियों को समन भेजा था।
अगस्त 2014 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया और दिसंबर 2015 में सभी को जमानत मिली थी।
अब, लगभग एक दशक बाद, ईडी ने चार्जशीट दायर कर मामले को फिर से राजनीतिक बहस के केंद्र में ला दिया है।