February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मिलिंद गौतम घरों मे कर रहे है निशुल्क सेनिटाइजर का छिड़काव, अपने घरों को सेनिटाइज करने ले लिए करे संपर्क

Spread the love

युवा कांग्रेस के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सचिव ने खरीदा सेनिटाइजर मशीन ,राष्ट्रीय सचिव मिलिन्द गौतम ने जारी किया हेल्पलाइन न. सारी सूविधाएँ निःशुल्क है

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मिलिन्द गौतम ने सेनेटाइजर मशीन खरीदी है । जिससे सेनिटाइजर स्प्रे छिड़काव से कोई घर छूट न जाये . उन्होंने बताया कि इस हेतु हेल्पलाइन मोबाइल न. जारी किए है जिससे कि किसी को भी अगर घर मे सेनेटाइजर स्प्रे करवाना हो या किसी प्रकार की परेशानी हो वो इन हेल्पलाइन न. पर सीधा संपर्क कर सकते है. छत्तीसगढ़ सरकार एवं रायपुर नगर निगम लगातार जनता के स्वास्थ लिए कार्य कर रही है।

इसी कड़ी में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मिलिन्द गौतम अपनी टीम के साथ जनजागरण अभियान चलाए हुए है. रायपुर में जहा भी किसी को घर मे सेनेटाइजर स्प्रे करवाना हो या अन्य कोई भी परेशानी हो तो युवा कांग्रेस द्वारा जारी इन हेल्पलाइन न. पर सम्पर्क कर सकते है

*मिलिन्द गौतम- 7987341230
*आशुतोष मिश्रा(गोलू) -9300930000
*बाश्तो बेहरा – 9300888405
*विरजु बर्मन – 7024623030
*शिवदीप 8085006900
*बबलू 9301145722
*नरेंद्र भारती – 9300854915
*सेवक महानंद – 9691291080

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *