देश तोड़ने वाली विचारधाराओं के खिलाफ ऑल इंडिया कौमी तंजीम का राष्ट्रीय सम्मेलन, छत्तीसगढ़ से इन्हें मिला सम्मान
1 min read
नई दिल्ली। आल इंडिया कौमी तंजीम राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन ग़ांधी शांति फाउंडेसन आई.टी.ओ. नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में आल इंडिया कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक अनवर, पूर्व केन्दीय मंत्री व महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस नई दिल्ली, प्रोफेसर अपुरानन्द की अध्यक्षता व NDTV के सौरभ सर के आतित्थ में हुआ।
इस सम्मेलन में देश तोड़ने वाली विचारधारा के खिलाफ सभी समाज के शांतिप्रिय लोगों के बीच आपस मे नफरत को मिटाने व देश को विघटनकारी तत्वों से बचाने के लिए सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।
वही, छतीसगढ़ से आल इंडिया कौमी तंजीम के प्रदेश सयोंजक अब्दुल हैदर और छतीसगढ़ श्रम मंडल के डारेक्टर शारिक रईस खान भी शामिल हुए। आल इंडिया कौमी तंजीम राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल रूप से आयोजित करने के लिए छतीसगढ़ के प्रदेश सयोंजक अब्दुल हैदर को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। शारिक रईस खान को शाल से सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम में समस्त भारत से अनेकों जगह से लोगों ने भाग लिया।