नारायणपुर | आरक्षक भर्ती परिणाम में हुई तकनीकी त्रुटि के सम्बंध में कोंडागांव पुलिस ने जारी की महत्वपूर्ण जानकारी…

Spread the love

कोंडागांव/नारायणपुर:- आरक्षक संवर्ग भर्ती चयन समिति, पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोंडागांव द्वारा यह स्पष्ट किया जाता है कि दिनांक 09 दिसंबर 2025 को प्रकाशित आरक्षक भर्ती परिणाम जिला नारायण पुर की सूची में आवेदन संख्या मे(Application Number) में कंप्यूटर एरर के कारण एक तकनीकी त्रुटिवश आवेदन संख्या की पुनरावृत्ति हो गई थी,त्रुटि केवल आवेदन संख्या के कॉलम में हुई थी जिसे जानकारी मिलते ही तत्काल त्रुटि सुधार कर लिया गया था । इसमें व्यापम द्वारा जारी उम्मीदवारों के नाम तथा रोल नंबर पूरी तरह सही व समान थे इनमें कोई त्रुटि नहीं हुई थी । परीक्षा परिणाम, चयन प्रक्रिया तथा मेरिट से संबंधित सभी सूचनाएँ यथावत एवं पूर्णतः सही हैं। चयनित अभ्यर्थियों के परिणामों में कोई परिवर्तन नहीं है। चयन सूची की उपरोक्त तकनीकी त्रुटि को अविलंब सुधार उपरांत 09/12/2025 की शाम को ही त्रुटि रहित चयन सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन के नोटिस बोर्ड में प्रकाशित की जा चुकी है।

अतः सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस तकनीकी त्रुटि को लेकर किसी प्रकार की चिंता, भ्रम में ना आए न ही अफ़वाहो पर विश्वास करें। सभी संबंधित हितधारकों की जानकारी और हित में, त्रुटि के सुधार के उपरांत अंतिम चयन सूची पुनः संलग्न की जा रही है. कोंडागांव जिला पुलिस प्रशासन संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *