January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Mysterious Case In CG | तालाब में कूदने के बाद युवक रहस्यमय ढंग से लापता, पिता पास बैठकर कर रहे मिलने का इंतजार

1 min read
Spread the love

Young man mysteriously missing after jumping into the pond, waiting to meet his father sitting nearby

बलौदाबाज़ार। जिले के बिलाईगढ़ में एक युवक तालाब में कूदने के बाद रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया है। वही इस युवक की तलाश पिछले 48 घंटे से पुलिस और SDRF की टीम कर रही है। फिर भी ये टीम युवक को ढूंढ़ने में नाकाम रही है। घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई है।

रविवार की रात बिलाईगढ़ के रहने वाले 2 युवकों का उमेश साहू के साथ विवाद हुआ था। घर की युवती से प्रेम प्रसंग के शक में दोनों उमेश को दशहरा मैदान के पीछे स्थित तालाब के पास ले गए और वहां उसके साथ मारपीट की। इस दौरान युवक ने बचने के लिए तलाब में छलांग लगा दी, जिसकी सूचना पर घरवालों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

इसके बाद युवक की तलाश की गई। लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी ना ही युवक का पता लग पाया है और ना ही उसका शव बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने दोनों संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम भी वाटर कैमरा समेत अन्य औजारों के साथ युवक की तलाश की लेकिन, अभी तक उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस दूसरे एंगल से जांच करने की बात कर रही है। इधर, युवक के लापता हो जाने के बाद परिजनों का हाल बेहाल हो गया है। लापता युवक के पिता शिव प्रसाद साहू लगातार तालाब के पास बैठकर युवक के मिलने का इंतजार कर रहा है। युवक के पिता ने बताया कि मैंने मेरे सभी रिश्तेदारों से भी पता कर लिया है लेकिन अभी तक मेरे बेटे का पता नहीं चल पाया। ऐसे में युवक को ढूंढना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *