My Eleven Cyrcle Online | छत्तीसगढ़ के लड़के का चमका सितारा, आईपीएल में ऑनलाइन टीम बनाकर जीता 1.50 करोड़
1 min readThe shining star of the boy of Chhattisgarh, won 1.50 crores by making an online team in IPL
जशपुर। टाटा आईपीएल का महासंग्राम 26 मार्च से शुरु हो गया है। अब ऑनलाइन प्लेटफोर्म गेम में अपनी टीम बनाकर हर कोई अपनी किश्मत अजमाता है। वही भाग्य कब पलट जाएं कोई भी कह नही सकता। छत्तीसगढ़ के एक लड़के के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। आईपीएल में ऑनलाइन टीम बनाकर उसने 01.50 करोड़ जीत लिया।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला पंचायत में मनरेगा शाखा में संविदा तौर पर डाटाएंट्री ऑपरेटर की नौकरी करने वाले एक युवक के किस्मत का दरवाजा ऐसा खुला कि वह तो रातों रात करोड़पति बन गया। युवक का नाम महादेव राम है। जशपुर से लगे कोमडो गांव का रहने वाला है। वही, महादेव ने शनिवार को My Eleven Cyrcle Online गेम में 49 रुपया लगाकर अपनी किस्मत आजमाई तो उसकी किस्मत चमक गई। उसने इस गेम में पहला स्थान पाया और वह पूरे डेढ़ करोड़ जीत गया।
महादेव ने बताया कि अभी तक उसके खाते में पैसे नही आये हैं। 25 लाख प्रति किश्त के दर से खाते में पैसे आएंगे। इस तरह एक करोड़ 5 लाख उसे मिलेंगे बाकी 45 लाख कट जाएंगे।