Murder Of Goats | छत्तीसगढ़ में बकरियों की हत्या, ग्रामीणों ने इस पर लगाया आरोप

Goats killed in Chhattisgarh, villagers accuse it
महासमुंद। तेंदुए ने घर के ब्यार में बंधे 5 बकरियों पर हमला कर दिया। बकरियों की मौत हो गई। तेंदुआ बकमा निवासी वसीम रजा के घर के ब्यार में पहुंचा था। घटना देर रात करीब 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि तेंदुए गांव से लगे जंगल से गांव की ओर से जा पहुंचा है। घटना बागबाहरा वन परिक्षेत्र के बकमा गांव की है। हादसे की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची। पंचनामा कर मुआवजा की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम आसपास के गांव कोटरीपानी, मनबाय, टोंगोपानी सहित अन्य गांवों में मुनादी करा रही है। तेंदुए को देखते हुए अलर्ट रहने और वन विभाग को सूचित करने की अपील की गई है। बागबाहरा रेंजर विकास चंद्राकर ने मामले की पुष्टि की है।