Murder In Raipur | शादी में हत्या, क्राइम सिटी बनी राजधानी, हत्याकांड से हड़कंप, ताबड़तोड़ चला चाकू
1 min readMurder in marriage, capital became crime city, stirred up by murder, sharp knife
रायपुर। राजधानी में रोजाना हत्या जैसी वारदात सामने आ रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि रायपुर में क्राइम रेट बढ़ गया है और यह क्राइम सिटी बन गई है।
वही 14 फरवरी की रात भी ऐसा ही कुछ हुआ जहां पर बारात में आए युवक से मामूली विवाद के बाद बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद शादी का पूरा खुशनुमा माहौल मातम में तब्दील हो गया। वही, आनन फानन में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हत्याकांड के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये थे, जिन्हें पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा घटनाक्रम रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां के बैजनाथपारा में सोमवार रात आयोजित विवाह समारोह में बारात आई हुई थी। शादी घर के पास बाराती पहुंचकर विवाह की खुशी में डांस कर रहे थे। तभी कुछ युवको का डांस करने को लेकर बारात में आये फारूख नामक युवक से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर बदमाश युवको ने मौके पर ही फारूख के सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। इस घटना को जिसने भी देखा वो सन्न रह गया।
आनन-फानन में लहुलूहान युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी युवक फरार हो चुके थे। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में हत्या की इस वारदात में अहमद रजा और मोहम्मद महफूज नामक युवको के शामिल होने की जानकारी सामने आई है।
कोतवाली टीआई ने बताया कि आरोपी भी घराती की ओर से विवाह समारोह में शामिल थे। बारात जब विवाह घर के पास पहुंची तब दोनों पक्ष के लोग डांस कर रहे थे। इसी दौरान आरोपियों का बारात में आये ताजनगर निवासी फारूख से हो गयी, और आरोपियों ने उसके सीने पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना पर हत्या का अपराध दर्ज कर फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी, जिन्हें देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है।