January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Murder In CG | महिला की लहुलूहान लाश मिलने से हड़कंप, पिछले 5 साल से पति छोड़ कर रह रही थी इसके साथ …

1 min read
Spread the love

There was a stir after the woman’s bloody body was found, leaving her husband for the last 5 years and living with it.

दुर्ग। दुर्ग में एक महिला की लहुलूहान लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। कातिल ने महिला के हाथ-पैर और चेहरे सहित सीने पर धारदार हथियार से ताबड़तोर वार कर निर्मम हत्या की है। बताया जा रहा है मृतिका पिछले 5 साल से अपने पति से अलग प्रेमी के साथ रह रही थी। घटना की जानकारी के बाद अब पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में जुट गयी है।

पूरा घटनाक्रम दुर्ग जिला के उतई थाना के जोरातराई क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां शराब दुकान के पास एक महिला की लहुलूहान लाश मिलने की जानकारी पुलिस को मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लाश की शिनाख्त करने पर मृतिका की पहचान 32 वर्षीय पूजा निर्मलकर के रूप में किया गया। पुलिस की जांच में मृतिका की हत्या धारदार हथियार से होना पाया गया, जिससे कि कातिल ने मृतिका के हाथ पैर और चेहरे सहित छाती पर धारदार हथियार से कई बार वार कर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए जब पुलिस ने महिला का रिकार्ड खंगालना शुरू किया तो पता चाल कि मृतिका की शादी 12 साल पहले इमलेश यादव नामक शख्स से हुई थी। पांच साल पहले ही पूजा निर्मलकर अपने पति को छोड़कर उमदा निवासी अविनाश ओझा नामक युवक के पास चली गई थी। वे दोनों पांच साल तक पति-पत्नी की तरह ही रह रहे थे। पुलिस की तफ्तीश में मृतिका के और भी लोगों से मिलने जुलने की जानकारी सामने आई है।

जिससे ये पूरा मामला मृतिका के दूसरे कई लोगो से संबंध होने के कारण इस हत्या की वारदात को अंजाम दिये जाने की आशंका जता रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच में मृतिका का पति सहित उसका प्रेमी प्राईम सस्पेक्ट है, जिनसे पुलिस इस हत्याकांड में संदेह के आधार पर पूछताछ करने के साथ ही उन लोगों का भी पता लगा रही है, जिनके साथ पूजा निर्मलकर की नजदिकियां थी। फिलहाल पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए फारेंसिंक टीम के साथ ही साईबर सेल की टीम से मदद ले रही है, ताकि इस वारदात की सारी कड़ियो को जोड़कर कातिल तक पहुंचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *