January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Murder In Cg | पति से कुछ दूरी पर सोई थी पत्नी, किसी ने कर दी हत्या, भनक तक नहीं लगी, जांच में जुटी पुलिस

1 min read
Spread the love

The wife had slept at some distance from the husband, someone committed the murder, did not even notice, the police engaged in the investigation

दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिला में एक ग्रामीण की घर में घुसकर गला रेत कर जघन्य हत्या की घटना से सनसनी फैल गई है। हत्या की वारदात के वक्त घर में मृतक की पत्नी भी मौजूद थी, लेकिन देर रात हुए इस हत्या की उसे भनक तक नही लग सकी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।

पूरा घटनाक्रम दंतेवाड़ा जिला के कुआकोंडा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम फुलपाड़ गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव में ऐर्रा उर्फ झिरमी नामक ग्रामीण का परिवार निवास करता है। आज सुबह ऐर्रा की रक्तरंजीत लाश घर में मिली। घटना की जानकारी होते ही गांव में दहशत व्याप्त हो गया। आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। घटनास्थल पर तफ्तीश के लिए पहुंची पुलिस ने पाया कि अज्ञात हत्यारों ने मृतक की गला रेत कर हत्या कर फरार हो गये है।

पुलिस की जांच में पता चला है कि घटना के वक्त मृतक की पत्नी भी घर पर ही मौजूद थी, लेकिन वह अपने पति से कुछ दूरी पर सोई हुई थी। जिसके कारण इस हत्या की भनत तक नही लग पाई। दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि हत्या की जानकारी के बाद पुलिस घटना के कारणों की तफ्तीश कर रही है। हत्या किसके द्वारा और किन कारणों से की गई,ये अभी पुलिस के लिए जांच का विषय है। एएसपी ने हत्याकांड में नक्सली हाथ होने की बात से इंकार किया है। उन्होने घटना के पीछे आपसी रंजीश या किसी अन्य विवाद होने की आशंका जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *