January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Murder In CG | समीर साहू हत्याकांड, 12 साल के मासूम को साथियों ने इस वजह से मारा ….

1 min read
Spread the love

Murder In CG | Sameer Sahu murder case, 12 year old innocent was killed by colleagues because of this….

दुर्ग। दुर्ग के अंडा थाना क्षेत्र के रुदा गांव में अपहरण कर बालक की नृशंस हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। 12 वर्षीय समीर साहू की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके दोस्तों ने मिलकर की थी पुलिस ने दोनों नाबालिगों के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर बाल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।

24 अक्टूबर को मिली थी समीर साहू की लाश –

दुर्ग पुलिस को 24 अक्टूबर की शाम को सूचना मिली थी कि “रुदा गांव के नर्सरी के पास प्लास्टिक के बंद बोरे में लाश पड़ी हुई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो पता चला कि यह डेड बॉडी 12 साल के समीर साहू की है, जो बीते 15 दिनों से लापता था। उसके बाद पुलिस लगातार अलग अलग बिंदुओं पर जांच में जुट गई।

जांच में एक दंपति पर पुलिस को हुआ शक –

समीर साहू मर्डर केस की जांच के दौरान पुलिस को एक दंपति पर शक हुआ। जांच में यह पता चला कि समीर इस दंपति की बाड़ी में सीताफल तोड़ने गया था, जिसकी वजह से लगातार विवाद होता था। लेकिन पुलिस जांच में दंपति पर मर्डर का आरोप सिद्ध नहीं हो पाया। पुलिस ने बताया कि दो बच्चों ने ही पुलिस को दंपति के बारे में बताया था और सीताफल वाली कहानी बताई थी।

पुलिस ने नाबालिग दोस्तों से की पूछताछ –

इस मर्डर केस में पुलिस को सफलता नहीं मिल रही थी. तब पुलिस ने समीर को अंतिम बार देखने वाले उसके दो नाबालिग दोस्तों से पूछताछ की। इस पूछताछ में पुलिस को बड़ी लीड मिली। दोनों बच्चों ने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया किय उन्होंने ही समीर साहू का मर्डर किया है। उन्होंने बताया कि इनके परिवार का पड़ोसी से विवाद होता था इसलिए पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी पुलिस को बताई।

कबड्डी अच्छा खेलने की वजह से की दोस्त की हत्या –

दोनों अपचारी बालकों ने बताया कि समीर साहू कबड्डी अच्छा खेलता था। कबड्डी में वह अच्छा रेड मारकर उन्हें आउट कर देता था। इसके बाद वह उन्हें चिढ़ाता था। इसलिए उसकी हत्या कर दी। दोनों आरोपी बालकों ने बताया कि खेल के बाद उनका काफी गाली गलौज होता था, जिससे उन्होंने समीर को मारने की योजना बनाई।

शव को ठिकाने लगाने के लिए किराना स्टोर से खरीदी थी बोरी –

दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मृतक समीर के शव को ठिकाना लगाने के लिए दोनों बच्चों ने किराना स्टोर से प्लास्टिक की बोरी, रस्सी और सूआ खरीदा। उसके बाद 21 अक्टूबर को कबड्डी खेलने के बाद दोनों ने मिलकर समीर की हत्या कर दी। इसके लिए वह पहले समीर को नर्सरी की तरफ ले गए। फिर मुंह और नाक दबाकर उसके सिर के ऊपर पत्थर से वार किया। फिर उसकी मौत हो गई। समीर की हत्या के बाद आरोपियों ने उसका हाथ पैर रस्सी से बांध दिया फिर उसे प्लास्टिक के बोरे में भरकर नर्सरी के पास फेंक दिया। पुलिस ने दोनों अपचारी बालक को बाल न्यायालय में पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *