January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Murder In CG | बच्ची के सामने मां को जमीन में गाड़ा, 4 साल पहले पति की कर दी थी नक्सलियों ने हत्या, जाने इस क्रूरता की दास्तां

1 min read
Spread the love

Mother was buried in the ground in front of the girl, 4 years ago her husband was murdered by Naxalites, know the story of this cruelty

नारायणपुर। अबूझमाड़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आरोपियों ने 6 बच्चों की मां को मौत के घाट उतार दिया। इस पूरी घटना को 8 साल की बच्ची ने अपनी आंखो से देखा। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। पूरा मामला नारायणपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक गोडरी गांव के रहने वाले आयतू वाड्डे और गुड्डू कुमेटी नाम के व्यक्तियों ने 6 बच्चों की मां मैनी बाई को मारकर जमीन में गाड़ दिया। वही, इस खौफनाक मंजर को मृतिका की 8 साल की बेटी ने अपनी आंखों से देखा।

मुआवजे की राशि बनी मौत की वजह –

मैनी बाई अबूझमाड़ के तुड़को की रहने वाली थी। 4 साल पहले नक्सलियों ने उनके परिवार को गांव से भगाया था और उसके पति की हत्या कर दी थी। उसके बाद महिला अपने 6 बच्चों के साथ गोडरी गांव में रहती थी।

मिली जानकारी के अनुसार नक्सली पीड़ित होने से महिला को मिली मुआवजे की राशि को लूटने के इरादे से आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में जाँच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *