January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Murder In CG | दो भाइयों पर जानलेवा हमला, एक की दर्दनाक मौत, जानिए हादसे दिन क्या हुआ …

1 min read
Spread the love

Deadly attack on two brothers, painful death of one, know what happened on the day of the accident …

कोरबा। जिले के कोतवाली थाना इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई है। बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर युवक के घर में तोड़फोड़ की, जिसके बाद युवक को लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में युवक के छोटे भाई को भी गंभीर चोटें आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार देर रात 10 बजे सीतामणी कुंज नगर बस्ती की है। यहां पुरानी रंजिश में कृष्णा यादव नाम के युवक के घर आरोपियों ने जमकर तोड़फोड़ की और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडे और धारदार हथियार के हमले में 26 साल के कृष्णा की मौत हो गई, वहीं उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के अन्य सदस्यों को भी मामूली चोट आई है। आरोपी लोग नशे में धुत होकर आए थे। उन्होंने इलाके में जमकर उत्पात मचाया, जिससे आसपास के लोग भी डर गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची। पुलिस ने परिवार वालों और आसपास के लोगों के बयान लिए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।

मृतक कृष्णा यादव के छोटे भाई विक्की यादव ने बताया कि 18 अगस्त को भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास महतो का जन्मदिन था। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उसका बड़ा भाई कृष्णा अपने कुछ दोस्तों के साथ गया था। वहां पर मोती सागर पारा के कुछ युवकों के साथ उसका विवाद हो गया था। गुरुवार 25 अगस्त की रात कृष्णा ऑटो डील में काम करने के बाद रात लगभग 10 बजे घर पहुंचा। इस दौरान कुछ युवक उसके पीछे-पीछे आ गए। देखते ही देखते काफी संख्या में और युवक आ गए और उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी।

कोतवाली थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की घटना में एक युवक की मौत हो गई है, वहीं परिवार के कुछ लोगों को भी चोट लगी है। उन्होंने कहा कि युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *