January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Murder In CG | लव मैरिज का अंजाम, अप्राकृतिक SEX के बाद पत्नी की हत्या, लाश से बह रहा था खून

1 min read
Spread the love

Consequences of love marriage, wife murdered after unnatural sex, blood was flowing from the corpse

भिलाई। कुछ दिन पहले हुए लव मैरिज का अंजाम इतना बुरा हुआ कि कोई सोच भी नही सकता। बेरहम पति ने अपनी पत्नी की क्रूरता से हत्या कर दी।

दरअसल, जामुल थाना अंतर्गत लक्ष्मी पारा निवासी चित्रलेखा देवांगन (27 वर्ष) की हत्या का मामला सामने आया है। उसने 30 अप्रैल को विवेक गुप्ता (30 वर्ष) नामक युवक से लव मैरिज की थी।

मंगलवार की दोपहर जब विवेक की मां घर पहुंची तो उसने देखा कि उसकी बहू चित्रलेखा जमीन पर पड़ी है। उसका शरीर नीला पड़ चुका है। शरीर के कई हिस्सों में सूजन था। खून बह रहा था। मृतका से अप्राकृतिक कृत्य किए जाने की भी बात सामने आई है। बाद में आरोपी की मां ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जांच में पता चला कि विवेक ने ही अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या की।

घटना के बाद से आरोपी की तलाश की जा रही थी। सूचना मिली कि आरोपी एक बार में बैठा हुआ है। पुलिस ने मौके में पहुंच कर उसे धर दबोचा। आरोपी नशे का आदी बताया गया. हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि विवाह के पहले भी आरोपी ने मृतका से मारपीट की था। मामला थाने पहुंचा था, जिसके बाद पीड़िता ने शिकायत वापस ले ली थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *