MURDER CASE | चादर में लिपटी मिली महिला पंचायत सचिव की लाश, इलाके में दहशत का माहौल

Spread the love

 

बिलासपुर । महिला पंचायत सचिव की हत्या के मामले के सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि देखने से ऐसा लग रहा है कि उनकी मुंह दबाकर हत्या की गयी है। उनकी लाश को चादर में लपेटा गया था। पुलिस ने कहा कि विस्तृत जानकारी पोस्टमार्ट आने के बाद ही पता चलेगी।

पंचायत सचिव का नाम चंदना डडसेना है। वह सरगांव के चुनचुनिया में पंचायत सचिव है। सकरी के उसलापुर में वह अपनी बेटियों के साथ रहती है। उनकी बेटी कोटा घूूमने गयी हुई है, जहां से लगातार वह अपनी मां को फोन लगा रही थी। जिसके बाद लड़की ने अपने एक रिश्तेदार को फोन किया। वह रिश्तेदार घर आया तो घर बाहर से बंद मिला। अंदर जाने पर चंदना की लाश बेडरूम में मिली।

पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है और उन्होंने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *