November 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

MRS. India Chhattisgarh | 18 सितंबर को मिसेज इंडिया छत्तीसगढ़ का ग्रैंड फिनाले, FDCA का शानदार आयोजन

1 min read
Spread the love

Grand Finale of Mrs India Chhattisgarh on 18th September, FDCA’s grand event

रायपुर। फैशन डिजाइन कौंसिल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ याने की एफ डी सी ए छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ के विभिन्न कला क्षेत्र फैशन, लाइफ स्टाइल, कला, एंटरटेनमेंट मीडिया डिजाइनर्स आदि में स्थापित, संघर्ष शील क्षेत्रीय प्रतिभाओं का एक परिषद है। राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ से इन क्षेत्रों में स्थापित प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों, आधारभूत सरचना और प्रतिस्पर्धा के व्यवस्थापको सहित व्यवसायिक समूहों के प्रतिनिधियों के समन्वय के लियर निर्मित संगठन है।

FDCA छत्तीसगढ़ “छत्तीसगढ़ी माटी” की सुगंध को छत्तीसगढ़ की धरा से देश विदेश तक बिखेरने के लिए अलग अलग प्रतिभा क्षेत्रो से प्रतिभाओं को संगठित कर इन क्षेत्रों की प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों कलाकारों के लिय एक सशक्त व निष्पक्ष मंच प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रहा है, जिसके तहत समान अवसरों की उपलब्धता के आधार पर उनकी कौशल प्रतिभा निखारना, प्रतिस्पर्धी बनाना और कौशल विकास प्रमुख उद्देश्य है। वास्तव में फैशन डिजाइन काउंसिल एंड एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के गठन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के संघर्षशील प्रतिभाओ को छत्तीसगढ़ से वृहतर राष्ट्रीय मंच तक पहचान दिलाना है।

वही, प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के वर्तमान संदर्भों मूल्यों को समन्वित कर एक साझा कार्यक्रम व योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ की प्रतिभा का बहुमुखी व प्रतिस्पर्धी विकास में अपना समुचित और समर्पित योगदान देना है।

दरअसल, वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कला प्रतिभाओं की असीमित
संभावनाएं मौजूद है मार्गदर्शन की कमी, अवसरों की कमी एक
संगठनात्मक संरचना की कमी के कारण सतत व पर्याप्त प्रयास नहीं कर पाने के कारण, राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय मंचो के स्तर की प्रतिस्पर्धात्मक माहौल से खुद का सामंजस्य नहीं बना पाते है, जिसके कारण प्रतिभाशाली होते हुए भी सम्मानित और सशक्त पहचान रास्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में पिछड़ जा रहे है। FDCA छत्तीसगढ़ बुनियादी आधारभूत कारकों के लिए एक मजबूत सांगठनिक समाधान प्रस्तुत करता है और आने वाले कल को देखते हुए छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

वर्तमान में हम अपने उद्देश्य के प्रति संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं, जिसके तहत कुछ समय पूर्व ”द स्प्रिंग अरेना” में ” फैरान रनवे” का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया था। वर्तमान में पिछले दो सप्ताह से अलग-अलग जिला 6 क्षेत्रों जैसे कि कोरबा बिलासपुर अंबिकापुर में ”मिसेज इण्डिया“ छत्तीसगढ़ आडिशन सहित अन्य महत्पूर्ण आयोज का क्षेत्रीय स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है तथा दुर्ग जगदलपुर में आगामी इस सप्ताह में प्रायोजित है। वही, इन सभी क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित फैशन शो से चयनित प्रतिभागी सहित छत्तीसगढ़ में ग्रांड फिनाले का आयोजन 18 सितंबर 2022 को रायपुर में किया जा रहा हैं।

18 सितंबर 2022 – ग्रैंड फिनाले मिसेस इंडिया छत्तीसगढ़
“द कोसल क्वीन”

समय – शाम 7.00 बजे से

स्थल – वी डब्ल्यू केन्यान होटल, रायपुर

इसके तहत ”कोसल क्वीन” का टाइटल और मॉडल हेतु ” रनवे
बॉक्स” का भी आयोजन प्रस्तावित है उक्त मिसेस इंडिया पेजेंट ” दीपाली फडनीस“ से प्रायोजित ट्रेडमार्क है जो 2013 से राष्ट्रीय स्तर पर महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को खुद की प्रतिभा को अभिव्यक्त करने के लिए बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है साथ उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच दिलाने में भी बेहद सफल रहीं है।

”कोसल क्वीन” इस छत्तीसगढ़ के माटी कौशल धानी की खुशबू और प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर की महक को समेटे हुए एक विशिष्ट टाइटल है, जिसका प्रस्तुतकर्ता फैशन डिजाइन काउंसिल एंड एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ स्वयं है। ” रनवे बॉक्स” फैशन मॉडल की उभरती प्रतिभाओं।को एक सशक्त मंच प्रदान करने की दिशा में छत्तीसगढ़ की धरा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

साथ ही एक एनी विशिष्ट अवार्ड कार्यक्रम भी प्रस्तावित है जिनका विवरण निम्न है :-

17 सितंबर 2022 – छत्तीसगढ़ ब्यूटी इंडस्ट्री अवार्ड

स्थल – अग्रसेन धाम, सालासर भवन

समय – दोपहर 2.00 बजे से

इसके तहत ब्यूटी/सौंदर्य प्रसाधनों के क्षेत्र में मेकअप आर्टिस्ट /
हेयर आर्टिस्ट की प्रतिभा को एक पहचान दिलाने उसे स्थापित करने तथा राष्ट्रीय स्तर के मंच की दिशा में अग्रसर करने के लिए छत्तीसगढ़ के क्षेत्र के लिए एक प्रभावी, सशक्त व अग्रणी कदम है।

उक्त कार्यक्रम के अतिथि गण निम्न है –

मुख्य अतिथि : रूद्र कुमार ध्रुव, केबिनेट मंत्री, लोक स्वास्थ्य
यांत्रिकी विभाग एवं ग्रामोद्योग, छत्तीसगढ़ शासन।

अध्यक्षता : शिव कुमार डहरिया नगरीय प्र. छत्तीसगढ़ शासन।

विशेष अतिथि : संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *