January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल | भीषण सड़क हादसे का शिकार हुईं सांसद दीपक बैज की बहन अनिता पोयाम

1 min read
Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:– केशकाल अनुविभाग के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्घाट के समीप शनिवार रात लगभग 8-9 बजे बस्तर सांसद दीपक बैज की बड़ी बहन व जगदलपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष अनिता पोयाम की स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई है।

बताया जा रहा है कि अनिता पोयाम पारिवारिक कार्य से धनोरा गई हुईं थीं, वहां से जगदलपुर वपसी के दौरान यह हादसा हुआ है। इस हादसे में अनिता पोयाम के चेहरे पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हें धनोरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात केशकाल अस्पताल लाया गया है। जहां बीएमओ डॉ. डी.के बिसेन उनका उपचार कर रहे हैं। हालांकि उनके साथ वाहन में तीन अन्य लोग भी सवार थे उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, एसडीओपी भूपत सिंह, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, विधायक संतराम नेताम के निज सहायक अमरनाथ राणा भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। फिलहाल ऑपरेशन थियेटर में ऊपचार जारी है। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हायर सेंटर हेतु रेफर भी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *