रायपुर । नगर निगम की पहली सामान्य सभा का आयोजन आज सुबह 11 बजे नगर निगम मुख्यालय में होगा।
बता दे कि सभा में 30 प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिसमें सरोना ट्रेंचिंग ग्राउंड में जमा कचरे को खाद में बदलने और सौंदर्यीकरण का टेंडर, शहर की मेकेनिकल स्वीपिंग यानी मशीन से सफाई और तेलीबांधा चौक में गार्डन निर्माण के मुद्दे प्रमुख रहेंगे।
वही, महापौर ढेबर की पहली सभा में जमकर हंगामे के आसार हैं। बीजेपी के कुल 9 पार्षदों ने सवाल लगाए हैं। सवालों की संख्या कम है लेकिन इनमें ठेकों और उनके भुगतान, सेनेटाइजेशन टेंडर जैसे सवालों पर जमकर हंगामे के आसार हैं।

 
									 
			 
			 
			