January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Morbi Bridge Collapse | प्रभावित परिवारों को राज्य और केंद्र सरकार से हर संभव सहायता मिले – सीएम बघेल

1 min read
Spread the love

Affected families should get all possible help from state and central government – CM Baghel

रायपुर। गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 141 से ज्यादा हो गई। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मोरबी की दुर्घटना अत्यंत दुखद और त्रासद है. मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- गुजरात में लोगों की मृत्यु का हृदयविदारक समाचार मिला।

क्या कहा भूपेश बघेल ने –

मोरबी हादसे पर शोक प्रकट करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा- मोरबी की दुर्घटना अत्यंत दुखद और त्रासद है। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों के परिजनों को संबल दें, घायल जल्द स्वस्थ हों। आशा है प्रभावित परिवारों को राज्य और केंद्र सरकार से हर संभव सहायता मिलेगी।

वहीं, रमन सिंह ने कहा- केबल पुल टूटने की दुर्घटना से मोरबी, गुजरात में लोगों की मृत्यु का हृदयविदारक समाचार मिला। मैं परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकाकुल परिजनों को धैर्य और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

रविवार को हुआ हादसा –

बता दें कि गुजरात के मोरबी में रविवार की शाम दर्दनाक हादसा हुआ। जब मोरबी में केबल ब्रिज टूट गया। हादसे में अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 141 हो गई है। जानकारी के अनुसार, अभी तक करीब 170 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारो की भी मौत हो गई है।

दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल –

मोरबी हादसे को लेकर सियासत भी शुरू हो गई गई है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस हादसे पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि मोरबी हादसा Act Of God या Act Of Fraud है। बता दें कि सोशल मीडिया में पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *