इरागांव पुलिस व बीएसएफ 17वीं बटालियन की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम पड्डे में लगाया गया चलित थाना व स्वास्थ्य शिविर
1 min read
जर्नलिस्ट नीरज उपाध्याय –
केशकाल/धनोरा | पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन व केशकाल एसडीओपी अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना ईरागांव अंतर्गत अतिसंवेदनशील क्षेत्र ग्राम पंचायत पड्डे थाना इरागांव पुलिस व बीएसएफ की संयुक्त टीम के द्वारा रविवार को चलित थाना व स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जहां इरागांव पुलिस द्वारा स्थानीय स्तर पर पुलिस संबंधित अपराधों एवं शिकायत के सम्बंध में जानकारी लेते हुए छोटी-बड़ी शिकायतों का त्वरित निराकरण भी किया गया। साथ ही बीएसएफ 17वीं बटालियन की ‘एफ’ कम्पनी के द्वारा ग्रामीणों को सर्दी, बुखार जैसी छोटी-छोटी बीमारियों का प्राथमिक उपचार कर दवाइयां भी दी गयी।
इस दौरान इरागांव थाना प्रभारी ओंकार दीवान व बीएसएफ 17वीं बटालियन एफ कम्पनी के असिस्टेंट कमांडेंट प्रदीप कुमार झा ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि सामाजिक सौहार्द्रता को बनाए रखने के लिए नशे से दूर रहे। साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी, महिला उत्पीडन संबंधी अपराध से होने वाली भारतीय दंड संहिता के नियम एवं अपराध पर लगाने वाले धारा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बीएसएफ की टीम के द्वारा के द्वारा शिविर में आने वाले ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर के उन्हें सर्दी, बुखार, बदनदर्द व अन्य छोटी-बड़ी बीमारियों का प्राथमिक उपचार कर दवाइयां भी दी गयी।