January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल | केशकाल विधानसभा के गांव-गांव में पहुंचेगा चलित विधायक कार्यालय, सीएम भूपेश बघेल ने फीता काटकर किया शुभारंभ  

1 min read
Spread the love

 

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- एकदिवसीय जगदलपुर दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को जगदलपुर के सिरहासार चौक में केशकाल विधायक संतराम नेताम द्वारा शुरू किए गए चलित विधायक कार्यालय का फीता काट कर शुभारंभ किया है। अत्याधुनिक तकनीकों से लैस यह चलित विधायक कार्यालय समूचे विधानसभा में अलग अलग गांवों व साप्ताहिक बाजारों में जाकर शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएगा। साथ ही इसी वाहन में मौजूद इंटरनेट सुविधाओं के माध्यम से विधायक संतराम नेताम सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वीडियो कॉल के जरिए आम जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे। विधायक संतराम नेताम के इस पहल की मुख्यमंत्री ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की है।
केशकाल विधायक संतराम नेताम की अनूठी पहल को सीएम ने सराहा
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले केशकाल विधायक संतराम नेताम द्वारा पांचों विकासखंड में शुरू की गई घर चलो यात्रा के दूसरे चरण के तहत इस चलित विधायक कार्यालय की शुरुआत की गई है। अत्याधुनिक तकनीकों से लैस इस चलित कार्यालय वाहन में डिजिटल स्क्रीन, दमदार साउंड सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस नवीन पहल के पीछे विधायक संतराम नेताम का उद्देश्य है कि केशकाल विधानसभा में कई ऐसे सुदूरवर्ती गांव है जहां के लोग अपनी समस्या को लेकर केशकाल तक नहीं पहुंच पाते। ऐसे में यह चलित विधायक कार्यालय उन सभी गांवों में जाएगा और वहां के लोग वीडियो कॉल में सीधे मुझसे बात कर अपनी समस्याओं को बताएंगे। और उनकी सभी समस्याओं व मांगों का निराकरण किया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीकों से लैस विधायक कार्यालय गांव गांव जाकर योजनाओं का प्रसार
विधायक संतराम नेताम ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में हमारी सरकार जनता के विकास व उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार गरीब, असहाय, निर्धन वर्गो के उत्थान के साथ ही किसानों के उत्थान के लिए तमाम योजनाओं का संचालन कर रही है। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सूचना विभाग के एलईडी वैन द्वारा सोमवार से प्रारंभ किया गया है। यह केशकाल विधनसभा के सभी विकासखंडों और प्रत्येक गांवों गली मोहल्लों में जाकर फिल्म के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करेगी। ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ भी उठा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *