केशकाल | विधायक संतराम ने गृहग्राम पलना में मनाया विश्व श्रमिक दिवस, मेहनतकश मजदूरों के साथ श्रमदान कर बोरे बासी का लुत्फ़ भी उठाया
1 min read✒️ नीरज उपाध्याय :: केशकाल ( 9111114383 )
केशकाल:- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 मई विश्व श्रमिक दिवस के अवसर छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक श्री संतराम नेताम ने सोमवार को अपने गृहग्राम पलना पहुंच कर स्थानीय ग्रामवासियों के साथ मिलकर विश्व श्रमिक दिवस मनाया। साथ ही उनके साथ खेत में बैठकर बोरे-बासी का आनंद भी लिया। इस दौरान विधायक हाथों में फावड़ा-गैंती लिए हुए खेत मे मजदूरों के साथ मजदूरी करते हुए भी नजर आए।
इस बारे में विस उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने बताया कि “बटकी मा बासी अऊ चुटकी मा नून” ले छत्तीसगढी “बोरे_बासी दिवस “के आप सब्बों संगवारी मन ला गाड़ा गाड़ा बधाई। उन्होंने कहा कि विश्व श्रमिक दिवस को छत्तीसगढ़ में मज़दूर साथियों के सम्मान में “बोरे_बासी_तिहार” के रुप में भी मनाया जाता है। इसलिए आज मैंने भी अपने गृहग्राम पलना पहुँचकर मज़दूर साथियों के साथ श्रम दान किया। साथ ही साथ सभी मजदूरों के साथ बैठकर बोरे बासी खाकर आज का यह विशेष दिन और भी यादगार बनाया।