January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

ग्राम भेण्ड्री में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में विधायक अजय चंद्राकर ने की शिरकत

1 min read
Spread the love

MLA Ajay Chandrakar participated in the state level Kabaddi competition in village Bhendri.

नवनिर्मित पटेल समाज भवन का फीता काटकर किया लोकार्पण

रिपोर्टर:दीपक साहू

धमतरी। जिले के ग्राम भेण्ड्री में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के 60 वर्ष पूर्ण होने पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल एवं ग्रामवासियों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर थे। जहां राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक अजय चंद्राकर ने किया। इस दौरान उपस्थित सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि कबड्डी एक ऐसा खेल है जो हमारे शरीर में रक्त संचार को बढ़ाता है। किसी भी अन्य खेल की तरह, यह हमें अनुशासन सिखाता है और हमारे अंदर खेल भावना को बढ़ाता है। यह भाईचारे की भावना पैदा करने में भी मदद करता है। इसके अलावा, इस खेल के कई अलग-अलग नाम हैं जो देश के विभिन्न हिस्सों में दिए गए हैं। खेल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं। वे हमें स्वस्थ, मनोरंजन, और संघर्ष करने की क्षमता प्रदान करते हैं। खेल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक विकास और सामाजिक योग्यता को सुधारते हैं। इसलिए, हमें नियमित रूप से खेल खेलना चाहिए और उसे अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाना चाहिए। तत्पश्चात पटेल समाज का नवनिर्मित भवन का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया और ग्रामवासियों को बधाई दी। इस मौके पर ग्राम भेण्ड्री में भाजपा मेघा मंडल प्रभारी श्याम साहू, प्रीत देवांगन सेवक राम बांधे, रोहित पटेल, हेमंत साहू, मोहन साहू, डॉ. चुम्मन साहू, छबि लाल साहू,ओंकार साहू, शिव साहू, आनंद पटेल, कुशल साहू, भितेंद्र नागरची, तिलक साहू, दर्शन साहू, चंदू साहू, राधे पटेल,रेवा साहू, अनुरूध साहू, चैत राम साहू, गोपाल साहू,मनोज साहू, रामकृष्ण साहू, योगेश साहू सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *