January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के लेटर पेड का दुरुपयोग, ईसाई समाज ने की कार्यवाही की मांग, उग्र आंदोलन के लिए चेताया ..

1 min read
Spread the love

Misuse of letter paid of All India Congress Committee, Christian society demands action, warns for violent agitation..

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांत मे डायोसीस आफॅ छत्तीसगढ़, चर्च आफॅ नार्थ इंडिया, के अंतर्गत 36 चर्च अपनी परंपरा के मुताबिक आराधना भक्ति करते है, आराधना भक्ति करने वाले प्रांत भर मे लगभग 200000 दो लाख अनुयायी है। चर्च आफॅ नार्थ इंडिया के अंतर्गत सेंट थामस चर्च, भिलाई मे स्थित है। चर्च आफॅ नार्थ इंडिया, सेंट थामस चर्च, भिलाई की सदस्या निलिमा राबिन्स, निवासी-रिसाली, भिलाई की सदस्या थी परन्तु वर्तमान मे राबिन्स द्वारा अपनी सदस्यता सेंट थामस चर्च, भिलाई से समाप्त करा लिया गया है।

निलिमा राबिन्स अपाने आपको आल इंडिया कांग्रेस कमेटी, रायपुर छत्तीसगढ़ की सचिव बताते हुये लेटर हेड का दुरूपयोग एवं पत्राचार कर ईसाई समाज के चर्च आफॅ नार्थ इंडिया, छत्तीसगढ़ धर्मप्रांत के धर्म गुरूओ एवं ईसाई समुदाय के गणमान्य पदाधिकारियो एवं सदस्यो के विरूद्ध झूठा शिकायत पत्र पुलिस मे प्रस्तुत कर बदनाम कर रही है।

निलिमा राबिन्स द्वारा आल इंडिया कांग्रेस कमेटी, रायपुर छत्तीसगढ़ के सचिव के हैसियत से लेटर हेड मे छत्तीसगढ़ धर्म प्रांत के धर्माचार्य द. राईट रेव्ह. अजय उमेश जेम्स एवं ईसाई समाज केे प्रमुख पदाधिकारी नितिन लारेंस, अजय जान, जयदीप राबिन्सन एवं ईसाई समाज के गणमान्य सदस्य मनशीश केजू एवं व्ही. नागराजू के विरूद्ध झूठा शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक, रायपुर को प्रस्तुत किया गया है, जिसकी छायाप्रति सुलभ संदर्भ हेतु सलंग्न है।

निलिमा राबिन्स के द्वारा अपने आपको सचिव, आल इंडिया कांग्र्रेस कमेटी रायपुर का बताते हुए पद का दुरूपयोग कर द.राईट रेव्ह अजय उमेश जेम्स, धर्माचार्य, नितिन लारेंस, सचिव, चर्च आफॅ नार्थ इंडिया, रायपुर, एवं गणमान्य पदाधिकारी जयदीप राबिन्सन, अजय जान तथा गणमान्य सदस्य व्ही. नागराजु एवं मनशीश केजू को अधिकार विहीन बताने हुए राबिन्स द्वारा छलपूर्वक बदनाम किया जा रहा है, जबकि उपरोक्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण ईसाई समुदाय के लिये गणमान्य है।

निलिमा राबिन्स अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पदाधिकारी होने का धौस दिखाते हुए ईसाई समुदाय द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओ के पदाधिकारियो से अवैध वसूली करने हेतु ब्लेकमेल कर रही है एवं ईसाई समुदाय के प्रमुख पदाधिकारीगणो के विरूद्ध छबि धूमिल करने की नियत से सोशल मिडिया मे भ्रमित प्रचार कर रही है।

छत्तीसगढ़ मे पिछले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल मे निलिमा राबिन्स द्वारा अपने आपको भारतीय जनता पाटी की सदस्य एवं पदाधिकारी बताकर लोगो मे धौस जमा कर आम जनता को धमकाकर अवैध वसूली करती थी। निलिमा राबिन्स, सचिव, आल इंडिया कांग्रेस कमेटी, रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा अपने पद का धौस दिखाने के कारण छत्तीसगढ़ प्रांत के ईसाई समुदाय मे भारी आक्रोश व्याप्त है। वही इस मामले में नितिन लारेंस ने कहा की 10 दिन में कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *