January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Missing Child In CG | कल से ढाई साल का मासूम बच्चा लापता, सुराग ढूंढने में भी पुलिस नाकामयाब, परिजनों की चिंता बढ़ी

1 min read
Spread the love

Two and a half year old innocent child missing since yesterday, police failed to find clues, family’s concern increased

जांजगीर। जिले में ढाई साल का मासूम बच्चा पिछले 22 घंटे से लापता बताया जा रहा है। घरवालों का कहना का है कि वह खेलने के लिए बाहर निकला था। इसके बाद से वह अब तक घर नहीं लौटा है। वहीं परिजनों ने आसपास पूछा लेकिन, बच्चे का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस बीच बच्चे के किडनैप होने की आशंका जताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक़, मालखरौद क्षेत्र से लगे सीपत गांव की घटना है। जहाँ अक्षय साहू का ढाई साल का बेटा पिछले 22 घंटे से लापता है। बताया गया कि रोज़ाना की तरह दोपहर 2 बजे खेलने के लिए बाहर निकला था। इसके बाद अचानक लापता हो गया। परिजन उसे तलाशने में लगे हैं। वहीं पुलिस भी मामला जाँच में जुट चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *