January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Miss India Finalist Murder | मिस इंडिया फाइनलिस्ट की हत्या, जानियें धर्मपरिवर्तन से मर्डर की सनसनीखेज कहानी

1 min read
Spread the love

 

नई दिल्ली। साल19 साल की मिस इंडिया 2019 की टॉप फाइनलिस्ट ने अपने प्रेमी को खुश करने के लिए 3 जुलाई 2019 को अपना धर्म परिवर्तन किया था। लेकिन जिसके लिए उसने धर्म बदला उसी प्रेमी ने उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

प्यार और हत्या की सनसनीखेज कहानी –

यह मामला महाराष्ट्र के नागपुर ज‍िले का है। पु‍ल‍िस ने इस मामले ने हत्या के मामला दर्ज कर मॉडल के प्रेमी अशरफ शेख उर्फ आशू को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया हैं। नागपुर के ह‍िंगना इलाके में रहने वाली खुशी पर‍िहार को मॉडलिंग का शौक था। वह अपने प्रेमी अशरफ के साथ लिव इन में रह रही थी।

नागपुर में मिली लाश  –

नागपुर मे शनिवार को एक अग्यात व्यती ने पुलिस को एक लाश मिलने की सुचना दी। इस बात की सूचना पुल‍िस को लगी तो वह घटनास्थल पर पहुंची। एक पुलिसकर्मी ने बॅाडी कि शनात की। दरसल दोषि नें  बॉडी की पहचान न हो सके, इसल‍िए चेहरे बुरी तरह पत्थर से कुचल दिया था। पर शरीर पर बने टैटू से बॉडी की पहचान हो सकी।

खुशी के चरित्र पर था शक –

खुशी स्थानीय फैशन शो में भाग लिया करती थी और बड़ी मॉडल बनना चाहती थी। पर  बॉयफ्रेंड अशरफ शेख को अपनी प्रेमिका खुशी परिहार के चरित्र पर शक था। आरोपी ने बताया कि मॉडलिंग के लिए खुशी का देर रात घर लौटना और पार्टियों में शामिल होने उसे अच्छा नहीं लगता था। उसे शक था कि प्रेमिका का किसी युवक से अफेयर चल रहा था। इसलिए उसने प्लान बनाकर खुशी को मौत के घाट उतार डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *