अल्पसंख्यक कांग्रेस नेता शारिक रईस खान ने मदरसे के शिक्षकों को मिलने वाला अनुदान शीघ्र दिया जाने का किया आग्रह
1 min readअल्पसंख्यक कांग्रेस नेता शारिक रईस खान ने मदरसे के शिक्षकों को मिलने वाला अनुदान शीघ्र दिया जाने का किया आग्रह
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व प्रदेष अध्यक्ष शारिक रईस खान ने विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्कूली शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह से भेंटकर प्रदेश में पंजीकृत 361 मदरसों में कार्यरत 1043 शिक्षकों को विगत 4 वर्शों से केन्द्र सरकार की मदरसा गुणवत्ता परक शिक्षा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत मिलने वाला अनुदान (वेतन) जिसमें 60प्रतिषत राषि केन्द्र सरकार व 40 प्रतिषत राषि राज्य सरकार प्रदान करती है को शिघ्र जारी करने हेतु पहल किये जाने का निवेदन किया। शारिक रईस खान ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को अवगत कराया कि पूर्ववर्ती राज्य की भाजपा सरकार व केन्द्र सरकार ने मदरसा शिक्षकों को मिलने वाले वेतन की मांगों पर कभी कोई सकारात्मक व गंभीर पहल नहीं की उपर से इस वैष्विक महामारी काल में इन 1043 शिक्षकों के समक्ष रोजी रोटी व जीवन यापन का गंभीर संकट आ गया है इससे इन्हें उबारने हेतु सहानुभूतिपूर्वक इनकी मांगों पर विचार करते हुये राज्य सरकार का अंश जो लगभग 9 करोड़ 56 लाख है उसे जारी किया जाये एवं केन्द्र सरकार द्वारा देय राषि जो लगभग 15 करोड़ है उसके लिये भी केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से पत्राचार करने का भी निवेदन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व अध्यक्ष ने राज्य सरकार से किया।
प्रदेश में शिक्षकों के हित में किये गये निवेदन पर प्रदेष के संवेदनषील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व शिक्षमंत्री प्रेमसाय सिंह जी ने गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुये तत्काल आवशयक कार्यवाही प्रारंभ किये जाने का आष्वासन दिया।