January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Rape In CG | 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म, बलात्कार करने वाले दोनों अपचारी बालक, बच्चों की मानसिकता हैरान पुलिस

1 min read
Spread the love

Rape of a 5-year-old girl, both the delinquent children who raped, the mentality of the children shocked the police

दुर्ग। जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपचारी बालको ने मिलकर 05 साल की मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। यह खबर अपने में हैरान करने वाली है, जहां पर छोटे बच्चों की मानसिकता ऐसी है।

मिली जानकारी के अनुसार, 5 वर्षीय मासूम के माता-पिता ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी के साथ मोहल्ले के ही 2 बच्चों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। दोनों बच्चों की उम्र क्रमशः 13 और 10 साल है।

नेवई टीआई भारती मरकाम ने बताया शनिवार को एक 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। वही, माता-पिता की शिकायत पर धारा 376 और पास्को एक्ट का मामला दर्ज कर अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला ? –

शिकायतकर्ता ने बताया कि बीते शुक्रवार को दोपहर में सभी काम पर गए थे। बच्ची अपने घर अकेली थी। तभी 13 साल का एक लड़का आया और बच्ची को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया, जहाँ दोनों ने बच्ची के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। बाद में बच्ची को घर में छोड़कर दोनों चले गए। इधर, जब बच्ची के माता पिता घर आए तो बच्ची रो रही थी। फिर उसने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। अब पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *