मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कैबिनेट मीटिंग में हुए थे शामिल
1 min readमंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कैबिनेट मीटिंग में हुए थे शामिल
सतपाल महाराज के आवास पर काम करने वाले 17 लोग पॉजिटिव
एक दिन पहले सतपाल महाराज की पत्नी भी पाई गई थीं पॉजिटिव
@thenewswave.Com उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक दिन पहले उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. सतपाल महाराज के आवास पर काम करने वाले करीब 17 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. बता दें, एक दिन पहले ही सतपाल महाराज कैबिनेट बैठक में भी शामिल हुए थे.
सतपाल महाराज के कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने के बाद मंत्रियों और उनके परिवार के लोगों को होम क्वारनटीन में भेज दिया गया है. शनिवार शाम अमृता रावत की स्वाब रिपोर्ट आई जिसमें उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. एक प्राइवेट लैब में उनका टेस्ट कराया गया था. इसकी जानकारी उनके ओएसडी अभिषेक शर्मा ने दी है.
अमृता रावत को रविवार को ऋषिकेश स्थित एम्स में दाखिल कराया गया. अस्पताल के पीआरओ ने कहा कि रावत को आइसोलेशन में रखा गया है. अमृता रावत कांग्रेस की हरीश रावत सरकार में मंत्री थीं. बता दें, उत्तराखंड में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. अब तक यहां मरीजों की संख्या 749 पर पहुंच गई है. रविवार को और 33 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.