केशकाल: मिलर्स असोशिएशन के अध्यक्ष कमलेश कटारिया का हुआ निधन, नगर में शोक की लहर

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- विमल राइस मिल गौरगांव के संचालक सुरेश कटारिया के सुपुत्र व छत्तीसगढ़ मिलर्स असोसिएशन केशकाल के अध्यक्ष कमलेश कटारिया का बुधवार की सुबह हृदयाघात (Heart attack) के कारण रायपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
बता दें कि स्व. कमलेश कटारिया एक सफल व्यवसायी होने के साथ साथ सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। आज शाम 5 बजे केशकाल के शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें विधायक संतराम नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम समेत सैकड़ों नगरवासियों ने आकर 2 मिनट का मौन रख कर मृतात्मा की शांति की कामना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।