मारुति सुजुकी ने आईटीआई में प्लेसमेंट कैम्प लगाकर किया 17 बच्चों का चयन
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केशकाल में अध्ययनरत बालकों को रोजगार मुहैया करवाने के उद्देश्य से गुरुवार की सुबह सुजुकी मोटर्स ने प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया था। इस कैम्प में सुजुकी कम्पनी के एचआर रंजीत सिंह की अध्यक्षता में कुल 50 प्रशिक्षणार्थियों की काउंसलिंग एवं लिखित परीक्षा ली गयी। जिसमें फिटर, वेल्डर और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के 17 युवाओं का चयन किया गया है।
इस कैम्प में संस्था के प्रभारी अधीक्षक सी.आर देवांगन, एस.पी उपाध्याय, डी.आर देवांगन, आर.के मेहता, सीजी वर्घिस, डी.आर मंडावी, एस.के प्रजापति, व्ही.पी साहू, बी.के घृतलहरे, डी.के यादव समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहे।