November 5, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर दादाबाड़ी में दादागुरुदेव की बड़ी पूजा सम्पन्न

1 min read
Spread the love

 

रायपुर । जैन समाज के प्रगट प्रभावी चारो दादागुरु देवो कि कृपा से ही जीवन मे सुख शांति व सभी मनोकामना को पूर्णता प्राप्त होती है इस चमत्कारी दादाबाड़ी में कोई भी गुरु भक्त कभी भी खाली नही गया झोली भर के ही गया है आज भी आप सभी की भाव पूर्ण भक्ति व गुरुदेव के प्रति शृद्धा को नमन है उपरोक्त उदगार ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद ने कहे । श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के महासचिव महेंद्र कोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि –पूजा का प्रारंभ लाभार्थी परिवारों द्वारा स्थापना के विधान द्वारा हुआ फिर संगीत की स्वर लहरियों व भाव पूर्ण बोल नवकार मंत्र है प्यारा इसने सबको है तारा के साथ भजन गायको ने गुरु के चमत्कारों का बखान करते हुए चौपाइयों गुरु परतीक रूप सुगुरु सम दूजो तो नही व डूबती जहाज भक्त की तारी पंखी रूप धरयो हितकारी के द्वारा जयंती लोढ़ा ने समा बांध दिया — पूजा में साध्वी श्री चंदनबाला श्री जी आदि ठाणा कि गरिमामय उपस्थिति में साध्वी श्री जी ने भी पंखिड़ा तू उड़ न जावे मालपुरी रे व संजय चोपड़ा ने कैसे कैसे अवसर में गुरु रखी लाज हमारी मोको सबल भरोसो तेरो चंद्रसूरी पट्टधारी के समर्पण भाव के बोलो से गुरुचरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किए वही प्रसिद्ध गायक वर्धमान चोपड़ा व निर्मल पारख ने -मेरी लगी गुरु संग प्रीत दुनिया क्या जाने के बोलो से भक्ति रस की गंगा प्रवाहित कर दी -बड़ी पूजा में नवहन जल चन्दन धूप दीप अक्षत फल फूल वस्त्र पूजा व ध्वज पूजा के विधानों को पूर्ण विधि विधान व मन्त्रोच्चारण से सम्पन्न किया गया -पूजा का समापन आरती व मंगल दीपक के द्वारा हुआ -पूजा के लाभार्थी परिवार- प्रवीण स्मिता जी गोलछा-वर्धमान वैभव वर्तिका चोपड़ा-स्वर्गीय जानी देवी की स्मृति में मनोहर जय श्री पुगलिया-नरेंद्र संध्या जी पारख-डॉ सैनी डॉ मयूर जैन-नैंसी मृणाल भंडारी मुम्बई–गुमानचन्द कांतिलाल झाबक-बसंत जी जितेंद्र जी नाहर–मूलचंद संतोष बैद–निलमचंद डॉ अंशुल बरडिया-गुप्त परिवार रहे-प्रभावना व भाता लाभार्थी परिवार द्वारा वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *