Mahtari Vandan Yojana | महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त जारी
1 min readMahtari Vandan Yojana Third installment of Mahtari Vandan Yojana released
रायपुर। महतारी वंदन योजना की राशि जारी कर दी गयी है। महिलाओं की इस सबसे महत्वाकांक्षी इस योजना की ये तीसरी किश्त है। महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से 70 लाख महिलाओं को महतारी वदन योजना की तृतीय किश्त भेज दी गयी है। आपको बता दें कि महतारी वंदन योजना प्रदेश में 1 मार्च 2024 से लागू की गयी है। मार्च माह की सहायता राशि दिनांक 10.03.2024 को महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन करते हुए की गयी थी।
आपको बता दें कि माह अप्रैल की सहायता राशि दिनांक 03.04.2024 को भुगतान की गयी थी। माह मई 2024 की सहायता राशि का भुगतान 1.05.2024 को किये जाने हेतु प्रक्रिया अपनाई गई, जिसके तहत मई माह की सहायता राशि कुल रु. 654.90 करोड़ का भुगतान आज कर दिया गया। इनमें से 63,59,226 हितग्राहियों को आधार लिंक खातों के आधार पर डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत उनके आधार से लिंक हुए बैंक खाते में सहायता राशि प्राप्त होगी।
वहीं 6.48,004 हितग्राहियों को, जिनके खाते आधार से लिंक नहीं है. उन्हें एनईएफटी के माध्यम से उनके खाते में भुगतान किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में 70.26,452 हितग्राहियों का चिन्हाकन किया गया था, जिनमें से 70,12,417 आवेदन स्वीकृत किए गए थे। अद्यतन स्थिति में मृत हुए हितग्राही एवं अपात्र हितग्राहियों को सूची से हटाते हुए माह मई में कुल 70.07.230 हितग्राहियों के भुगतान की कार्यवाही की गयी है।