Mahakumbh 2025 | महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें … रायगढ़, दुर्ग और बिलासपुर से सीधी कनेक्टिविटी
1 min readMahakumbh 2025 Mahakumbh Special Trains…Direct connectivity to Raigarh, Durg and Bilaspur
रायपुर। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। दक्षिण रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से विशेष कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है, जो गोंदिया, बालाघाट और नैनपुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।
13,000 से अधिक ट्रेनें दौड़ेंगी –
महाकुंभ के दौरान कुल 13,000 से अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनमें से 3,000 स्पेशल ट्रेनें महाकुंभ की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए संचालित होंगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की विशेष ट्रेनें –
08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल
08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल
08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल
ये ट्रेनें बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से होकर जाएंगी।
स्टेशनों पर होगा ठहराव –
विशेष ट्रेनों का ठहराव रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया जैसे प्रमुख स्टेशनों पर होगा।
दक्षिण रेलवे की विशेष ट्रेनें –
06005/06006 कन्याकुमारी-गया-कन्याकुमारी साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल
06021/06022 कोचुवेलि-गया-कोचुवेलि साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल
06001/06002 चेन्नई सेंट्रल-गोमती नगर-चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल
06003/06004 कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल
06007/06008 कोचुवेलि-बनारस-कोचुवेलि साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल
श्रद्धालुओं को होगा फायदा –
महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। ट्रेनें सीधे प्रयागराज तक पहुंचेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा के लिए पहले से टिकट बुक करवा लें और यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें।