Mahadev Satta App | महादेव सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार आरक्षक की पत्नी फरार, ED को घर पर मिला ताला
1 min readMahadev Satta App Wife of constable arrested in Mahadev Satta App case absconding, ED finds house locked
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा एप मामले में करोड़ों रुपए नगदी के साथ पूर्व में गिरफ़्तार छत्तीसगढ़ पुलिस के आरक्षक भीम सिंह यादव की पत्नी सीमा सिंह से पूछताछ को लेकर दुर्ग स्थित न्यू पुलिस लाइन पहुंची। लेकिन, ईडी की टीम के पहुंचने से पूर्व ही वे परिवार सहित फरार हो चुकी थी। ईडी की टीम भीम सिंह के क्वार्टर के गेट पर 2 घंटे तक इंतजार करते बैठी रही। आखिरकार ईडी की टीम नोटिस चस्पा कर टीम वापस चली गई।
बता दें कि महादेव सट्टा एप से जुड़े इस मामले में आरक्षक भीम सिंह एवं असीम दास को कुछ महीने पहले ईडी की टीम ने रायपुर और भिलाई से गिरफ़्तार कर 7 करोड़ रुपए बरामद किए थे। ईडी को यह अंदेशा था कि यह पैसा विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए दुबई से लाया गया है।
बता दें कि आरक्षक भीम सिंह के साथ उसके दो और भाई नकुल सिंह और सहदेव सिंह भी महादेव सट्टा एप में आरोपी बनाए गए हैं। आज ईडी की टीम जब पुलिस लाइन स्थित भीम सिंह के क्वार्टर पहुंची तब तक उसका परिवार वहां से फरार हो गया था।