April 2, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Mahadev Satta App Case | ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर फिर पहुंची CBI, जांच जारी

Spread the love

Mahadev Satta App Case | CBI reaches ASP Abhishek Maheshwari’s house again, investigation continues

राजनांदगांव, 27 मार्च। महादेव सट्टा ऐप घोटाले की जांच में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को छापेमारी के बाद गुरुवार को एक बार फिर सीबीआई की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अभिषेक माहेश्वरी के कंचनबाग स्थित सनसिटी घर पहुंची।

बुधवार की रेड के बाद सीबीआई ने उनके घर को सील कर दिया था। गुरुवार को टीम ने दोबारा पहुंचकर सील हटाया और अपनी जांच शुरू की।

चार राज्यों में CBI की बड़ी कार्रवाई

महादेव सट्टा ऐप मामले में सीबीआई ने छत्तीसगढ़, दिल्ली, भोपाल और कोलकाता समेत 4 राज्यों में 60 जगहों पर छापेमारी की। रायपुर, दुर्ग और भिलाई में भी कई अहम ठिकानों पर जांच हुई।

इस दौरान सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके पूर्व OSD आशीष वर्मा और मनीष बंछोर, पूर्व सचिव सौम्या चौरसिया, रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा, 4 IPS अधिकारी आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख और प्रशांत अग्रवाल, ASP संजय ध्रुव और सिपाही नकुल-सहदेव के घर छापेमारी की।

इसके अलावा प्रशांत त्रिपाठी के घर पर भी जांच एजेंसी ने दबिश दी। महादेव सट्टा ऐप घोटाले में CBI की यह कार्रवाई बड़े खुलासों की ओर इशारा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *