September 20, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Mahadev App Case | ED की रडार पर बालीवुड के 30 से अधिक स्टार कलाकार

1 min read
Spread the love

Mahadev App Case | More than 30 Bollywood star actors on ED’s radar

रायपुर। आनलाइन महादेव सट्टा एप को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर बालीवुड के 30 से अधिक स्टार कलाकार आ चुके हैं। ईडी ने अभिनेता रणबीर कपूर, अभिनेत्री श्रद्वा कपूर, कामेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी, हिना खान समेत टेलीविजन और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों को समन देकर रायपुर कार्यालय में बुलाया है।

इनमें से रणबीर कपूर को पांच अक्टूबर को रायपुर बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने ईमेल भेजकर रायपुर आने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। इन सभी कलाकारों पर आरोप है कि इन्होंने सितंबर 2022 और इस साल फरवरी में दुबई में महादेव सट्टा एप के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के दो कार्यक्रमों में भाग लिया था। इसके एवज में इन्होंने हवाला के माध्यम से पैसा लिया था। यह पैसे उन्हें मुंबई में दिए गए थे।

बालीवुड स्टार से सितंबर 2022 में दुबई के एक होटल में आयोजित इवेंट में शामिल होने के बदले उन्हें दिए गए कथित भुगतान के बारे में ईडी के अधिकारी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज भी दर्ज करेंगे। यहीं नहीं एक-एक बयानों की तस्दीक भी की जायेगी कि आखिर इसमें कितनी सच्चाई है।अगर बयान में किसी तरह का अंतर पाया जाता है तो उन फिल्म अभिनेताओं पर शिकंजा कसेगा।

जांच में यह भी सामने आया है कि महादेव एप का संचालक सौरभ चंद्राकर डेढ़ साल पहले महादेव से संबंधित एक फैटेंसी गेमिंग एप के लिए एक स्टार्टअप फर्म स्थापित करने के लिए कुछ व्यावसायिक सलाहकारों के संपर्क में था।ये व्यावसायिक सलाहकार, नौकरशाह और रसूखदार लोग थे,जो इस फैंटेसी एप को विकसित करने के लिए विशेषज्ञों की एक एक्सपर्ट टीम देने वाले थे।

उन्होंने सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को फैंटेसी ऐप का एक पायलट प्रोजेक्ट का डेमो भी दिया।इस टीम ने अधिकारियों से कानूनी मंजूरी के साथ उनके तीसरे पक्ष के फैंटेसी एप को स्थापित करने में मदद करने का वादा किया था लेकिन इससे पहले भंडाफोड़ हो गया।

हवाला के जरिए पहुंचाएं गए थे 112 करोड़

ईडी की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि चार मशहूर फिल्म अभिनेताओं ने दुबई के इवेंट में भाग लेने के साथ ही अपने मोबाइल गेमिंग एप को प्रोमोट करने प्रचार भी किया था। ईडी द्वारा एकत्र किए गए डिजिटल साक्ष्य के अनुसार योगेश पोपट की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपये पहुंचाए गए थे। यहीं नहीं अग्रिम नगद भुगतान कर 42 करोड़ रुपये में दुबई होटल की बुकिंग की गई थी।पोपट, मिथिलेश समेत अन्य आयोजकों के ठिकानों की तलाशी में 112 करोड़ रुपये हवाला के जरिए मिलने के ठोस सबूत भी ईडी के अधिकारियों के हाथ लगे है।

मनी लाड्रिंग में कई खिलाड़ी शामिल

ईडी ने महादेव एप मनी लाड्रिंग में शामिल अन्य प्रमुख खिलाड़ियों की पहचान की है, हालांकि उनके नाम सामने नहीं आए है। जांच में जरूर यह पाया गया कि कोलकाता निवासी विकास छपारिया महादेव एप के लिए हवाला का पूरा काम संभालता है। उसके और सहयोगी गोविंद केडिया के ठिकानों की तलाशी में कई अहम दस्तावेज भी मिले है। इन दस्तावेजों के अनुसार गोविंद की मदद से विकास अपनी संस्थाओं परफेक्ट प्लान इन्वेस्टमेंट, एक्ज़िम जनरल ट्रेडिंग और टेकप्रो आईटी साल्यूशंस के माध्यम से विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) मार्ग से भारतीय शेयर बाजार में करोड़ों रुपये निवेश कर रहा था। उसकी डीमैट होल्डिंग्स में 160 करोड़ रुपये की संपत्ति भी ईडी ने जब्त की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *