March 6, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Maggi, Tea And Coffee | मैगी, चाय और कॉफी हुई महंगी, 9 से 16 प्रतिशत तक बढ़ी कीमत, जानियें नया प्राइस

Spread the love

Maggi, tea and coffee became expensive, price increased by 9 to 16 percent, know the new price

नई दिल्ली। मैगी, चाय और कॉफी महंगी हो गई हैं। नेस्ले ने मैगी और कॉफी प्रोडक्ट की कीमतों में 9 से 12 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। साथ ही हिन्दुस्तान यूनीलीवर (HUL) ने भी अपनी चाय और कॉफी की कीमतों में बढ़ोतरी की है। नेस्ले और HUL की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दूसरी FMGC कंपनी भी आने वाले दिनों में अपने प्रोडक्ट की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। जिससे आम आदमी पर महंगाई और बोझ पड़ना निश्चित है।

मैगी हुई इतने रुपये महंगी –

नेस्ले इंडिया ने मैगी की कीमतों में 9 से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अभी तक 70 ग्राम का मैगी मसाला नूडर 12 रुपये का मिलता था जिसके लिए कस्टमर को अब 14 रुपये देने होंगे। वहीं मैगी के 140 ग्राम के पैकेट की कीमत 12.5 प्रतिशत बढ़ाकर 22 रुपये से 25 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा मैगी के 560 ग्राम के पैकेट की कीमत 9.6 प्रतिशत बढ़ाकर 96 रुपये से 105 रुपये कर दी गई है।

नेस्ले की कॉफी हुई महंगी –

नेस्ले इंडिया ने A+ मिल्क के कार्टन की कीमत में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। पहले इसकी कीमत 75 रुपये हुआ करती थी जो कि, अब 78 रुपये कर दी गई है। वहीं नेस्ले क्लासिक कॉफी पाउडर की कीमत में 3 से 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है जिसमें 2.5 ग्राम के पैक की कीमत पहले 78 रुपये हुआ करती थी जो अब 80 रुपये कर दी गई है। वहीं नेस्ले क्लासिक कॉफी के 50 ग्राम के पैक की कीमत में 3.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है जो पहले 145 रुपये का हुआ करता था अब 150 रुपये में मिला करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *