Lutti Dam Chhattisgarh | Chief Minister Sai expressed strong displeasure over the breaking of Lutti dam, directed the officials to conduct continuous inspection
रायपुर। बलरामपुर–रामानुजगंज जिले के लुत्ती बांध टूटने की घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फील्ड में अधिकारी और कर्मचारी नियमित निरीक्षण नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते यह स्थिति बनी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मैदानी अमले को बांधों और संबंधित संरचनाओं का निरंतर निरीक्षण करना होगा।
मुख्यमंत्री ने मंत्रालय महानदी भवन में जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने सिंचाई परियोजनाओं के रखरखाव, मरम्मत और बांध सुरक्षा अधिनियम 2021 के कड़ाई से पालन पर विशेष जोर दिया। साथ ही, जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने को भी कहा।
बैठक में उन्होंने अधूरी योजनाओं को जल्द पूरा करने और निर्माणाधीन बड़ी परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को सिंचाई योजनाओं का लाभ मिल सके।
विभागीय जानकारी के अनुसार वर्तमान में 04 वृहद, 357 लघु परियोजनाएँ, 300 एनीकेट समेत कुल 661 कार्य प्रगतिरत हैं, जबकि 1036 जीर्णोद्धार कार्य भी चल रहे हैं। कुल 1697 कार्यों पर ₹8966 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है।
बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत, संयुक्त सचिव रवि मित्तल, जल संसाधन सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो, प्रमुख अभियंता इंद्रजीत उईके समेत प्रदेशभर के मुख्य अभियंता और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।