November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

LPG Cylinder Price Hike | एलपीजी सिलेंडर के दाम में 250 रुपये का हुआ इजाफा, 2 महीने में 346 रुपये की बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का नया रेट

1 min read
Spread the love

The price of LPG cylinder increased by Rs 250, increased by Rs 346 in 2 months, know the new rate of your city

डेस्क। देश भर में आज से एलपीजी सिलेंडर के नये रेट जारी हो गये हैं। इस बार LPG गैस सिलेंडर 250 रुपये महंगा हो गया है। हालांकि यह वृद्धि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में हुई है। अगर इन वृद्धियों को देखें तो पिछले दो महीनों में अब तक कुल 346 रुपये की वृद्धी हो चुकी है।

वहीं इन वृद्धियों में घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत मिली हुई है। क्योंकि अभी 10 दिन पहले तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े हुए थे, जबकि 22 मार्च को ही कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हो गया था।

आपको बता दें कि लंबे अरसे के बाद पेट्रोल-डीजल और एलपीजी उपभोक्ताओं को महंगाई की मार पड़नी शुरू हो गई थी। 22 मार्च को बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। आपको बता दें कि 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से दिल्ली में 2253 रुपये का मिलेगा।

वहीं कोलकाता में अब यह 2087 रुपये के बजाय 2351 रुपये और मुंबई में 1955 की जगह 2205 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में अब इसी सिलेंडर के लिये 2138 रुपये की बजाय 2406 रुपये खर्च करने होंगे। बता दें कि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के अलावा हवाई ईंधन की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। 1 अप्रैल को जेट फ्यूल यानी एटीएफ के दाम 2 फीसदी से बढ़ाकर 1,12,925 किलोलीटर हो गई है। पहले यह 1,10, 666 रुपये किलोलीटर थी। वहीं नई दरें 15 अप्रैल 2022 को लागू होंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *