November 26, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

देखिये | अंतरिक्ष में इसरो की एक और छलांग, श्रीहरिकोटा से PSLV C49 की कामयाब लॉन्चिंग

1 min read
Spread the love

 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) ने श्रीहरिकोटा से 10 सैटेलाइट को एक साथ लॉन्च किया है. इन उपग्रहों को लेकर पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) दोपहर बाद 3 बजकर 12 मिनट पर सतीश धवन स्पेस सेंटर से रवाना हुआ. इन 10 उपग्रहों में से 9 कमर्शियल सैटेलाइट हैं.

बता दें कि मौसम की खराबी की वजह से PSLV C 49 की लॉन्चिंग में कुछ मिनटों की देरी हुई थी. PSLV C 49 की लॉन्चिंग 15 बजकर 2 मिनट पर तय थी, लेकिन मौसम में खराबी की वजह से लॉन्चिंग को 10 मिनट के लिए टालना पड़ा.  PSLV C 49 की लॉन्चिंग 3 बजतक 12 मिनट पर हुई.

इसरो ने कहा है कि लॉन्चिंग के बाद EOS 01 चौथे चरण में पीएसएलवी से सफलतापूर्वक अलग हो गया और अपनी कक्षा में स्थापित हो गया. बता दें कि ‘EOS-01’  सैटेलाइट एक अर्थ ऑब्जरवेशन रिसेट सैटेलाइट है. इसमें सिंथेटिक अपर्चर रडार (SAR) है जो किसी भी समय और मौसम में पृथ्वी पर नजर रखने की क्षमता रखता है. कहा यह भी जा रहा है कि इस सैटेलाइट से भारतीय सेना को अपनी सीमाओं पर नज़र रखने में काफी मदद मिलेगी.

इसके बाद 9 दूसरे कस्टमर सैटेलाइट भी पीएसएलवी सी 49 से एक एक कर सफलतापूर्वक अलग हो गए और अपनी निर्धारित कक्षाओं में स्थापित हो गए.

इसरो ने कहा है कि कस्टमर सैटेलाइट की लॉन्चिंग एक व्यावसायिक समझौते के तहत की गई थी.

कोरोना संक्रमण की वजह से इसरो ने अपने लॉन्च देखने के लिए बनी विशेष गैलरी को बंद कर दिया है. इसके अलावा मीडियाकर्मियों की एंट्री को भी फिलहाल प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *