बिहार में हटेगा लॉकडाउन! केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी नीतीश सरकार
1 min readबिहार में हटेगा लॉकडाउन! केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी नीतीश सरकार
बुधवार को केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी बिहार सरकारराज्यों की मांग पर विचार कर रही है केंद्र सरकार
लॉकडाउन को लेकर बिहार सरकार बुधवार को अपना प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजेगी. राज्य में लॉकडाउन अलग-अलग चरणों में खुलने की उम्मीद है. हालांकि सरकार ट्रेन, विमान और इंटरस्टेट बस सेवा खोलने के पक्ष में नहीं है.
बता दें कि महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है. अब तक अलग-अलग राज्यों की सरकार और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने की अपील की है. केंद्र सरकार इस बारे में विचार कर रही है.
प्रधानमंत्री द्वारा गठित उच्च स्तरीय समितियों के समक्ष कई राज्यों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भेजी हैं, जिसमें राज्यों ने लॉकडाउन के विस्तार की सिफारिश की है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली समेत कई प्रदेशों में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया था कि लॉकडाउन को और दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया जाए. केसीआर ने जिस रिपोर्ट के आधार पर यह सुझाव दिया था, उसमें 2 जून तक लॉकडाउन लागू करने की अपील की गई थी.
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था, जो 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है. वहीं, कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. पिछले तीन दिनों कोरोना के हजार से अधिक मामले आए हैं और दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है. फिलहाल, भारत में 4481 कोरोना मरीज हैं, जिसमें से 114 की मौत हो चुकी है.