LOCKDOWN BREAKING | 15 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर सकती है छत्तीसगढ़ सरकार, CORONA से लगातार मौत ने बढ़ाई चिंता….. आज CM की बैठक में होगा अहम फैसला
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की खबरों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ सरकार कम से कम 15 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर सकती है। मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में प्रदेश में फिर लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण कोरोना की वजह से प्रदेश में लगातार हो रही मौत है।
आपको बता दे कि आज की बैठक में लॉकडाउन पर भी चर्चा होगी, हालांकि इसे लगाने या ना लगाने को लेकर आज होने वाली बैठक में ही निर्णय लिया जायेगा। सूत्रों ने ये भी बताया है कि ये लॉकडाउन 7 से 15 दिन का हो सकता है। हालांकि लॉकडाउन के लिए भारत सरकार का निर्देश जरूर आड़े आ सकता है, लेकिन प्रदेश में मौजूदा हालात के मद्देनजर राज्य सरकार कुछ कड़े निर्णय ले सकती है। लॉकडाउन के मद्देनजर इसलिए भी अटकलें लगने लगी है, क्योंकि कल की बैठक में ना सिर्फ चीफ सिकरेट्री आरपी मंडल, सभी जिलों के कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी व निगम आयुक्तों को ही नहीं बुलाया गया है, बल्कि सभी मंत्रियों को भी खास तौर पर बैठक में बुलाया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सीएम सचिवालय व शीर्ष आला अफसरों को भी बैठक में मौजूद रहने को कहा है।
याद होगा जब पिछली दफा मुख्यमंत्री ने ऐसी ही बैठक बुलायी थी, तो लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया था। उस बार के हालात इससे कहीं ज्यादा बेहतर थे, लेकिन इस दफा स्थिति बेहद नाजुक है। मौत और मरीज दोनों आंकड़े बेहद डरावने हैं। रायपुर में तो 15 हजार से ज्यादा मरीज हो चुके हैं। कुल पॉजिटिवों की संख्या 40 हजार से ज्यादा हो गयी है, वहीं मौत का आंकड़ा भी 350 से ज्यादा हो चुका है।