Lockdown Big Breaking | देश में एक बार फिर लगाया गया 7 दिनों का लॉकडाउन, इंटर-स्टेट आवागमन पूरी तरह रहेगा बंद, प्रधानमंत्री ने किया ऐलान …
1 min read
कोरोना के खतरे को देखते हुए भूटान ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने ऐलान किया कि आज यानी 23 दिसंबर से सात दिन के लिए देश में लॉकडाउन लगाया जाएगा। इस दौरान इंटर-स्टेट आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। साथ ही कोविड-19 टास्कफोर्स समय-समय पर गाइडलाइन जारी करेगी।
पीएम लोते शेरिंग ने कहा कि हमारे पास लोकल ट्रांसमिशन की खबर है। कुछ दिन में ही थिम्पू में 5, पारो में 3 और लामोझिंग्खा में एक मामले सामने आए हैं। ये भी स्वैच्छिक परीक्षण के दौरान सामने आए. ये सभी मामले चिंताजनक हैं। इसलिए देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया जाता है। ये लॉकडाउन 23 दिसंबर से शुरू होगा।
आपको बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन का पता चलने के बाद कई देशों में हड़कंप मचा हुआ है। ब्रिटेन ने अपने यहां लॉकडाउन का ऐलान किया। वहीं, भारत समेत कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। नए साल और क्रिसमस को लेकर भी देशों की ओर से अलग-अलग गाइडलाइन जारी की जा रही है।
भूटान में अब तक कोरोना के 479 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 430 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से भूटान में एक भी शख्स की मौत नहीं हुई है। यानी भूटान को अपने देशवासियों को कोरोना से बचाने में कामयाबी मिली है। भूटान की कुल आबादी 7.54 लाख (2018 की गणना के अनुसार) है।