Chhattisgarh government released the list of local holidays, holidays will be available on these occasions
रायपुर। राज्य सरकार ने स्थानीय अवकाश की लिस्ट जारी कर दी है। इस साल मिलने वाले तीन स्थानीय अवकाश की लिस्ट सामान्य प्रशासन विभाग ने तमाम कार्यालय और शैक्षणिक संस्थानों के लिए जारी किया है, जिन मौकों पर छुट्टी रहेगी, उनमें 31 अगस्त दिन बुधवार गणेश चतुर्थी, 4 अक्टूबर महानवमी मंगलवार और दीपावली का दूसरा दिन 25 अक्टूबर दिन मंगलवार है।
जीएडी के जारी निर्देश के मुताबिक ये निर्देश नया रायपुर और रायपुर के सभी कार्यालय और संस्थाओं के लिए लागू होगा।