Liquor Smugglers In Raipur | अंतरराज्जीय शराब तस्करों को पुलिस ने दबोचा, महंगी ब्रांड की अंग्रेजी शराब जब्त
1 min read
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में दूसरे राज्यों से महंगी ब्रांड की अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर से मिली सूचना पर साइबर सेल और आमानाका थाना की संयुक्त टीम को टाटीबंध स्थित ओव्हरब्रीज के पास दो व्यक्ति बैग में शराब रखें मिले, दोनों कहीं जाने की फिराक में थे। टीम ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम दिनेश जायसवाल व दानिश अरीब खान निवासीकोलकाता का होना बताया।
बैग में रखें सामानों के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों ने गोलमोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, जिस पर टीम के सदस्यों ने बैगों की तलाशी ली तो अलग – अलग बैग के अंदर शराब मिला। शराब परिवहन करने के संबध में टीम द्वारा दोनों आरोपितों से वैध दस्तावेज की मांग की गई, लें दोनों के द्वारा किसी प्रकार का कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर टीम ने दोनों आरोपितों दिनेश जायसवाल और दानिश अरीब खान को गिरफ्तार कर उनके पास अलग-अलग महंगे ब्राण्ड के कुल 28 बोतल अंग्रेजी शराब, जिसकी कीमत करीब 1,50,000/- रुपये पुलिस द्वारा बताई गई, उसे जब्त किया गया। साथ ही आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आरोपियों का नाम व पता –
1. दिनेश जायसवाल पिता स्व. प्यारेलाल जायसवाल (55 वर्ष) निवासी 1/54 ए राजेन्द्र प्रसाद कालोनी टालीगंज कोलकाता थाना गोल्फग्रीन जिला कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
2. दानिश अरीब खान पिता मोह. अजाद खान (25 वर्ष) निवासी 1 डब्ल्यू छातुबाबू लेन, कोलकाता थाना इयली जिला कोलकाता, वर्तमान पता 33 विक्रमगढ़ थाना लेकगार्डन जिला कोलकाता (पश्चिम बंगाल)।