January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Liquor Sales Record Broken In CG | होली पर दे गटा गट गटकी शराब, पिछले 10 सालों का टूटा रिकॉर्ड !

1 min read
Spread the love

Gat Gatki Liquor on Holi, broken record of last 10 years!

रायपुर। राजधानी में होली पर रिकार्ड तोड़ शराब बिक्री हुई हैं। शराब की बिक्री ने पिछले 10 साल के रिकार्ड को तोड़ दिया है। विभाग के अधिकारियों ने जितना बिक्री का अनुमान लगाया था, उससे कहीं ज्यादा लोगों ने शराब खरीदी है। हालांकि अंग्रेजी शराब के मामले में देसी शराब सबसे ज्यादा बिकी है।

बता दें कि इस बार शराब की बिक्री ने सारे रिकार्ड तोड़ दिया है। राजधानी में होली पर 3 दिन के भीतर 18 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है। होली पर सबसे ज्यादा देसी शराब की बिक्री हुई है। विभाग के अधिकारियों ने रायपुर जिले में 12 करोड़ रुपए के शराब बिक्री की उम्मीद की थी, लेकिन विभाग की उम्मीदों के विपरीत शराब की बंपर बिक्री हुई है। इतना ही नहीं महंगी शराब पीने वालों के लिए अलग से प्रीमियम शराब दुकानें भी खोली गई। इसका असर भी शराब बिक्री में साफ देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *