November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

पत्रकारों को मिले जीवन बीमा की पॉलिसी,स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

1 min read
Spread the love

पत्रकारों को मिले जीवन बीमा की पॉलिसी,स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

स्वास्थ्य मंत्री ने CM को पत्र लिखकर पत्रकारों की चिंता जाहिर करते हुए, उन्हें जीवन बीमा का लाभ दिए जाने की बात की

@thenewswave.com 18 मई 2020.

खतरनाक कोरोना संक्रमण के दौर में अपने जीवन की परवाह किए बिना, पल-पल की खबरें जनता तक पहुंचाने वाले पत्रकारों के जीवन को लेकर चिंतित स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र के माध्यम से फ्रंट लाइन में रहकर काम करने वाले पत्रकारों को राज्य सरकार के द्वारा जीवन बीमा का लाभ दिए जाने का आग्रह किया है।

अपने पत्र में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री से कोविड -19 की रोकथाम और संक्रमण को जन सरोकार तक पहुंचाने वाले प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और वेब मीडिया के संवाददाताओं को जीवन बीमा का लाभ दिए जाने का आग्रह किया है।

अपने पत्र में स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा है कि कोरोना वायरस के चलते मानव बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है। इस जंग में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और वेब मीडिया के संवाददाता भी बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं, जो कि निश्चित रूप से सराहनीय है। हमें उनके मनोबल को सतत ऊंचा बनाए रखने की जरूरत है। कोरोना की रोकथाम और बचाव से संबंधित जुड़ी पल-पल की खबर को वे राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रसारित कर रहे हैं और जन सरोकार तक संदेश पहुंचा रहे हैं।ऐसी परिस्थिति में संवाददाताओं के साथ- साथ उनके परिवार की भी सुरक्षा का दायित्व बढ़ जाता है ।

मंत्री सिंहदेव ने आगे लिखा – मेरा अनुरोध है कि ऐसी परिस्थिति में सभी संवाददाता, जो फ्रंट लाइन पर रहकर अपना अहम योगदान दे रहे हैं, उन्हें राज्य सरकार द्वारा जीवन बीमा का लाभ दिए जाने से संबंधित हर संभव प्रयास किया जाना उचित प्रतीत होता है ।मुझे आशा है कि मेरे इस प्रस्ताव से निश्चित रूप से आप भी सहमत होंगे।अतएव कृपया उपरोक्त प्रस्ताव पर निर्णय लेना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *