Laxmi Rajwade Farming | सोशल मीडिया पर वायरल हुई मंत्री राजवाड़े की धान रोपती तस्वीरें

Laxmi Rajwade Farming | Photos of Minister Rajwade planting paddy went viral on social media
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त होते ही महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की खेत में धान रोपते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने इन तस्वीरों को “जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ महतारी” के संदेश के साथ शेयर किया। लेकिन, इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है। कुछ यूजर्स इसे “पीआर स्टंट” बता रहे हैं तो कुछ ने उन्हें कुर्सी पर बैठकर धान लगाने को लेकर ट्रोल किया है।
मंत्री राजवाड़े ने पोस्ट में लिखा, “आज जम्मो काम-काज के भीड़-भाड़ ले समय निकाल के अपन खेत पहुंचे रहेंव। रोपा बर धान के थहरा उखाड़त बेरा, बड़ दिन बाद माटी के ओ सुगंध ला ले पायेंव। ओ दिन के बेरा मोला आजो साफ-साफ सुरता आथे – जब हमन जम्मो परिवार संग खेत म उतर के रोपा लगावत रहेंन।”
विधानसभा में तीखे सवालों के बीच ‘जमीन से जुड़ी’ छवि
हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान राजवाड़े को महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं पर विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में धान रोपती तस्वीरों को लोग एक संदेश देने की कोशिश के रूप में देख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
तस्वीरों में मंत्री सहित अन्य महिलाओं को भी कुर्सी पर बैठकर धान लगाते देखा गया। एक यूज़र ने लिखा, “कुर्सी पर बैठकर कौन धान लगाए?” वहीं दूसरे ने तंज कसा, “ये तो नए जमाने की खेती है।”
नेताओं का PR स्टाइल
छत्तीसगढ़ में नेता खेती-किसानी से जुड़ी तस्वीरों को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी अपने खेतों और फसल के साथ तस्वीरें डालते रहे हैं।
बहस जारी
अब सवाल ये उठ रहा है कि, क्या यह सिर्फ एक पब्लिक रिलेशन स्टंट है या मंत्री वास्तव में अपनी जड़ों से जुड़ने का प्रयास कर रही हैं। विधानसभा की गहमा-गहमी और आलोचनाओं के बाद यह कदम उनके लिए राजनीतिक संदेश का हिस्सा माना जा रहा है।