November 2, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Last Notice To Twitter | भारत सरकार ने ट्विटर को जारी की आखिरी नोटिस, पत्र में साफ लिखा नहीं माने तो परिणाम …

1 min read
Spread the love

 

नई दिल्ली । भारत सरकार ने शनिवार को ट्विटर को नई सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियम, 2021 के पालन के लिए अंतिम नोटिस जारी कर दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अपने कड़े शब्दों में लिखे पत्र में सोशल मीडिया दिग्गज को चेतावनी दी है कि भारत के नए आईटी नियमों का पालन न करने के विपरीत और अनपेक्षित परिणाम होंगे। नोटिस में लिखा है कि दो नोटिस भेजने के बावजूद ट्विटर ने नए डिजिटल नियमों का पालन नहीं किया है।

पत्र में कहा गया है कि ट्विटर ने अब तक नियमों के तहत आवश्यक मुख्य अनुपालन अधिकारी का विवरण प्रदान नहीं किया है। इसने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि निवासी शिकायत अधिकारी और नामित नोडल संपर्क व्यक्ति भारत में ट्विटर इंडिया का कर्मचारी नहीं है। जैसा कि नियमों में निर्धारित है।

मंत्रालय ने ट्विटर द्वारा दिए गए कार्यालय के पते पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि पता एक कानूनी फर्म का है, जो नियमों के अनुसार भी नहीं है। नियमों के पालन से इंकार करना ट्विटर की प्रतिबद्धता की कमी और भारत के लोगों को अपने मंच पर एक सुरक्षित अनुभव प्रदान करने के प्रयासों में ढिलाई को प्रदर्शित करता है।

एक दशक से अधिक समय से भारत में सक्रिय होने के बावजूद यह विश्वास से परे है कि ट्विटर ने ऐसे मैकेनिज्म बनाने से इनकार कर दिया है जो भारत के लोगों को समय पर और पारदर्शी तरीके से और निष्पक्ष प्रक्रियाओं के माध्यम से मंच पर अपने मुद्दों को हल करने में सक्षम बनाएगा।

मंत्रालय ने कहा कि हालांकि नियम 26 मई 2021 से प्रभावी हैं| सद्भावना के एक संकेत के रूप में ट्विटर को नियमों का तुरंत पालन करने के लिए एक अंतिम नोटिस दिया गया है, जिसमें विफल रहने पर आईटी अधिनियम की धारा 79 और अन्य दंड कानूनों के तहत कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *